सिरौलीगौसपुर बाराबंकी ।
महाशिवरात्रि पर्व पर रात्रि जगराते कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान कीर्तन के साथ ही साथ विभिन्न देवी देवताओं की झांकियों का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसे देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए ।
महाशिवरात्रि त्यौहार के तत्वाधान में ग्राम टिकुरी स्थित इन्द्रसेन रावत के आवास पर 40वीं बार कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर श्याम संकीर्तन मंडल के द्वारा कीर्तन की शुरुआत पांव में घुंघरू बांध के नाचे छम छम करे कांवरिया से की गई । इस दौरान खूंखार झांकी ग्रुप टिकुरी के बाल कलाकारों ने भस्मासुर मोहिनी नृत्य के साथ उसके भस्म किए जाने की झांकी का जीवन्त प्रदर्शन किया तत्पश्चाप शिव पार्वती विवाह बारात के समय भस्मी के साथ शंकर जी के गणों ने मसाने की होली शिव तांडव नृत्य का आयोजन किया इसी कड़ी में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के अनन्य भक्त बजरंगबली के द्वारा नृत्य का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया नृत्य के दौरान दर्शक खचाखच पंडाल में थिरकने को मजबूर हो गए।
इस अवसर पर इन्द्रसेन रावत धर्मेंद्र कुमार यादव शिव सोनकर अरुण मौर्य अजय यादव विजय यादव निखिल यादव विकास गौतम मनमोहन सोनकर शैलेंद्र यादव पप्पू सोनकर शोभित मौर्य आलोक यादव रोमिश मनोज यादव कृष्णपाल आदि मौजूद रहे कार्यक्रम की समाप्ति पर आयोजक राधेश्याम रावत पूर्व उपप्रमुख ने सभी कलाकारों का आभार व्यक्त किया।