सिरौलीगौसपुर। इंण्डिया गठबंधन के सम्भावित प्रत्यासी तनुज पुनिया का प्रचार रथ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सिरौलीगौसपुर अमित त्रिवेदी की अगुवाई में गांव गांव जाकर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।
शनिवार को ग्राम हजरतपुर अलीनगर टटेरवा परसा कोठीडीहा अमरा नामीपुर सिरौली लोधपुरवा कटका निम्बहा इत्यादि गांवों में इंडिया गठबन्धन का रथ पहुंचकर ग्रामीणों को इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी के लिए जन समर्थन मांगा। कांग्रेस सोशल मीडिया के जिला सचिव औन मिंया वैश अंसारी बदरुद्दीन आदि ने मरकामऊ,प्यारेपुर सिलौटा सोंधवा सहित दर्जनों गांवों के ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से इंण्डिया गठबंधन के सम्भावित प्रत्यासी तनुज पुनिया के लिए जन समर्थन मांगा।
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी