सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। तहसील सिरौलीगौसपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत तहसीलदार वैशाली अहलावत की अध्यक्षता में उन्ही के न्यायालय पर हुई।जिसमे 25 पत्रावली धारा 34 व धारा 35 की प्रस्तुत हुंई 25 फाइलों का निस्तारण किया गया।इसके अलावा खसरे जाति आय निवास जारी किया गया एंव 107/116 की पत्रावलियों सहित 11 सौ फाइलों का राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण किया गया है।लोक अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनाम वर्मा, बालचन्द्र, विपिन कुमार वर्मा प्रमोद कुमार शर्मा, काली प्रसाद यादव एडवोकेट, बृजेश रावत धनलाल रावत विमलेश कुमार रावत आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।