उतरौला(बलरामपुर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर उतरौला बाजार के गांधी नगर मोहल्ले में स्थित श्री ब्रहम बाबा जी मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाआरती का आयोजन किया गया। महा आरती में भारी संख्या में महिलाएं,पुरुष व बच्चो सहित भरी संख्या में श्रद्धालुओ ने श्री ब्रहम बाबा जी का महाआरती किया। महा आरती और भोग के बाद जिसके बाद श्री ब्रह्मा बाबा जी के विशाल भंडारे का शुरुआत हुआ जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने श्री ब्रह्मा बाबा जी के भंडारे का महा प्रसाद ग्रहण किया और पुण्य के भागीदार बने।
इस अवसर पर नगरपालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप गुप्ता,फरिंद्र गुप्ता,राजकुमार सभासद,विष्णु गुप्ता सभासद,बबलू श्रीवास्तव सभासद के साथ
ब्रह्म बाबा सेवादार समिति के सदस्यों अनिल कुमार गुप्ता पत्रकार, कून्नू गुप्ता,महेश कुमार गुप्ता, लक्ष्मी रतन गुप्ता
एडवोकेट, पिंटू गुप्ता ,सरनजीत सैनी, बब्बू गुप्ता सहित हजारों की संख्या में महिला पुरुष, बच्चे व श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।
काजी सुहेल अहमद संवाददाता आर्दश उजाला जिला बलरामपुर