बलरामपुर
जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
भ्रष्टाचारियों पर मेहरबान श्रीदत्तगंज विडीओ संजय कुमार,
बिना कार्य के ही ग्राम सभा के खाते से पंचायत सचिव गायत्री मौर्या ने निकाला था लगभग 153000 हजार रुपए,
मीडिया के खबरों के बाद भ्रष्टाचार को छुपाने की शुरू हुई मुहिम,
आनन-फानन में युद्ध स्तर पर करीब एक लाख 53 हजार पर पर्दा डालने के लिए ग्राम सभा लखमा में शुरू करवाया गया कार्य,
भ्रष्टाचारियों पर करवाई करने के बजाय भ्रष्टाचारियों की पीठ थपथपाने में जुटे वीडियो श्रीदत्तगंज संजय कुमार,
सूत्रों की माने तो बिना एमबी के निकल गया था पैसा हो सकता है भ्रष्टाचार छुपाने के लिए बैक डेट में JE द्वारा भी कर दिया जाए एमबी,
इस मामले में जब श्रीदत्तगंज विडीओ संजय कुमार से जानकारी लेने के लिए कॉल किया गया तो उनका फोन नहीं उठा,
सूत्र बताते हैं कि वीडियो साहब सिर्फ अपने चहेते लोगों का ही फोन उठाते हैं, बाकी किसी का फोन नहीं उठाते।