दिनांक 29.02.2024 आदर्श उजाला न्यूज़ जिला प्रभारी आमिर मलिक की रिपोर्ट
बरेली के रिजर्व पुलिस लाइन, बरेली स्थित सभागार में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर एवं स्वैच्छिक सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों की विदाई के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जनपद बरेली से 06 पुलिसकर्मी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर एवं स्वेच्छिक सेवानिवृत्त हुए हैं। पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद बरेली द्वारा विदाई समारोह में सम्मिलित होकर सभी को उपहार, स्मृति चिन्ह देकर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना कर शुभकामनाओं सहित भावभीनी विदाई दी गयी। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन्स बरेली एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों का विवरण उ0नि0 परिवहन राज बहादुर सिंह अधिवर्षता उ0नि0 ना0पु0 दिनेश कुमार उपाध्याय (अधिवर्षता उ0नि0 ना0पु0 सुरेश सिंह अधिवर्षता उ0नि0 ना0पु0 पहल सिंह अधिवर्षता उ0नि0 ना0पु0 अमन कुमार अधिवर्षता मुख्य आरक्षी ना0पु0 महेन्द्र सिंह( स्वैच्छिक)