दिनांक 29,02,2024 आदर्श उजाला न्यूज़ जिला प्रभारी आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत
पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने व उनकी गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान मादक पदार्थ/ अवैध शराब/ अवैध शस्त्र/ वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया जनपद पीलीभीत के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी पूरनपुर जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 29.02.2024 को थाना हजारा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध कच्ची शराब बनाते हुए अभियुक्त बलवीर सिंह पुत्र रुलिया सिंह निवासी ग्राम कम्बोजनगर थाना हजारा जनपद पीलीभीत को ग्राम कम्बोजनगर से जंगल को जाने वाले रास्ते के तिराहे से शराब बनाने के उपकरण (भट्टी इत्यादि) व 02 प्लास्टिक की कैनों में 50 लीटर अवैध कच्ची शराब व 4800 लीटर लहन के साथ गिरफ्तार किया गया। लहन से बतौर नमूना निकालकर, शेष लहन को मौक पर ही नष्ट किया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना हजारा पर मु0अ0सं0- 24/2024 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम बनाम बलवीर सिंह उपरोक्त पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अभियुक्त बलवीर सिंह पुत्र रुलिया सिंह निवासी ग्राम कम्बोजनगर थाना हजारा जनपद पीलीभीत। बरामदगी1-प्लाटिक की 02 जरी कैन में 50 लीटर अवैध कच्ची शराब 2-4800 लीटर लहन, जिसे नमूना मोहर के अतिरिक्त) मौके पर ही नष्ट किया गया ।3-अवैध शराब बनाने के उपकरण एक ड्रम, एक मिट्टी की पलिया, एक प्लास्टिक का पाइप, एक ट्यूब, आदि आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 – 146/2019 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम मु0अ0सं0 – 101/2020 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम मु0अ0सं0 – 151/2021 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम मु0अ0सं0 – 24/2024 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 राकेश कुमार उ0नि0 तेजवीर सिंह का0 नितिन कुमार का0 रोविन्द्र सिंह का0 बन्टी कुमार का0 रविन्द्र वर्मा