जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
दबंगों के हौसले बुलंद कई वर्षों से मकान बनाकर दुकान कर रह रहे पीड़ित का दुकान को हथौड़े से तोड़कर गिराया।
दुकान में रखा सारा समान पीड़ित का उठा ले गए दबंग माफिया पीड़ित ने थाना रेहरा बजार में दिया प्रार्थना पत्र।
राजस्व कानूनगो के इशारे पर दबंगों ने गिराया गया पीड़ित का मकान पीड़ित ने लगाया आरोप।
सूचना के घंटों बाद भी मौके पर नहीं पहुंची घटनास्थल पर पुलिस पीड़ित ने लगाया आरोप।
मामूली धराओं में मुकदमा दर्ज करके कर दिया गया ख़ाना पूर्ति।
विवाद के स्थिति में पुलिस प्रशासन न्यायालय का सहारा लेने के बजाय खुद न्यायालय बनकर कर कर दिया दबंगों ने फैसला।
क्या ऐसे होगा कानून का राज जब खुद कानून बनकर दबग कर देते है खुद फैसला।
पीड़ित के समर्थन में आए दर्जनों ग्रामीणों ने जताया कड़ा विरोध।
विकास खंड श्रीदत्तगंज के अंतर्गत महदेइया सिरसिया धोबहा का है पूरा मामला।