सतीश कुमार
बाराबंकी।भाकियू धर्मेंद्र के कार्यकर्ताओं ने बीते 19 फरवरी को जिलाधिकारी बाराबंकी को 11सूत्रीय मांगपत्र सौंपा था।जिसमे कहा गया था कि समस्याओं का निस्तारण न होने पर आगामी 28 फरवरी से धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी थी।समस्याओं का निस्तारण न होने से तहसील मुख्यालय रामसनेहीघाट में भाकियू धर्मेंद्र जिलाध्यक्ष मायाराम यादव की अगुवाई में कार्यकर्ता 28 फरवरी से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।भाकियू धर्मेंद्र गुट के जिलाध्यक्ष मायाराम यादव ने दिए गए ज्ञापन मे बताया कि असंद्रा थाना के क्षेत्र दुल्लापुर गांव निवासी अनिल कुमार का कहना है स्वoपिता संवल बहादुर सिंह ने आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के शाखा सूरजपुर से केसीसी ऋण लिया था।मृत्यु उपरांत पिता की विरासत तीन जायज वारिस मां ऊषा सिंह भाई सुनील सिंह व स्वयं अनिल कुमार के नाम दर्ज हुई।आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा सूरजपुर के शाखा प्रबंधक मनमानी करते हुए दो वारिसो से बिना कोई अभिलेख कागज पेपर लिए ही किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर दो लोगो से ही शाखा प्रबंधक धोखाधड़ी जालसाजी कर सम्पूर्ण ऋण की अदायगी दो वारिसो से ही की गई।शाखा प्रबंधक के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की थी।वही थमरापुर गांव के मृतक राम किशोर के खाते से सम्मान निधि आदि की धनराशि निकासी करने वाले शाखा प्रबंधक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की थी।आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा दरियाबाद में सीतापति पत्नी राम लखन के खाते से दो लोगो का लेनदेन करने के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की थी।दुल्लापुर,हाजीपुर,सिल्हौर, लकड़ियां आदि ग्राम पंचायतो में मिली खामियो में जांच कर कार्यवाही की मांग की थी।समस्याओं का निस्तारण न होने पर कार्यकर्ता मजबूरन 28 फरवरी से धरना प्रदर्शन करेंगे।