पीलीभीत के थाना पूरनपुर पुलिस द्वारा 03 लूटेरे अभियुक्तों को उनके द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान दो अदद तमंचा 315 बोर व तीन अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर के साथ पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

 

दिनांक 20,02,2024 आदर्श उजाला जिला प्रभारी आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत

जनपद पीलीभीत में अपराध अपराधियों एवं जनपद में बढ़ रहे लूट सम्बन्धित अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा द्वारा अपराध तथा अपराधियों तथा लुटेरो पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु समय समय पर दिये गये आदेशो-निर्देशों के क्रम में दिनांक 19/20.02.02024 की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर थाना पूरनपुर पुलिस टीम द्वारा 03 लूटेरे अभियुक्तों को कलीनगर रोड पर ग्राम अमरईया कलाँ के ओर जाने वाले रास्ते के किनारे लूट की घटना को अंजाम देते हुये अंजाम देने से पूर्व ललकारा गया, जिस पर लूटेरे अभियुक्तों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस मेठभेड़ के दौरान पुलिस पार्टी बाल-बाल बची तथा पुलिस पार्टी की तरफ से आत्मरक्षार्थ जबाबी फायर में एक अभियुक्त असलम पुत्र गामा नि० वार्ड नं0 5 ग्राम शेरपुर थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत के दाहिने पैर में गोली लगी। मुठभेड़ के दौरान समय करीब 12.15 बजे तीनों लूटेरे अभियुक्तो 1. सुलेमान पुत्र मोहम्मद नबी नि० मोहल्ला मटखुन्ना शेरपुर कलाँ धाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत 02. कामिल उर्फ मुरादी पुत्र गंठा नि० वार्ड नं0 07 मोहल्ला लाईनपार साहूकारा थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत 03. असलम पुत्र गामा नि० वार्ड नं0 5 ग्राम शेरपुर थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत को मय दो अदद तमंचा 315 बोर व तीन अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर के साथ जुर्म धारा 307/398/401 IPC व धारा 3/25 आयुध अधिनियम में गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर गिरफ्तारशुदा अभि०गण 1. सुलेमान, 2. कामिल 3. असलम उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घायल अभियुक्त असलम को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पीलीभीत भर्ती कराया गया है।गिरफ्तारशुदा अभियुक्त सुलेमान पुत्र मोहम्मद नबी नि० मोहल्ला मटखुन्ना शेरपुर कलाँ थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत कामिल उर्फ मुरादी पुत्र गंठा नि० वार्ड नं0 07 मोहल्ला लाईनपार साहूकारा धाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत असलम पुत्र गामा नि० वार्ड नं० 5 ग्राम शेरपुर थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत।गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास कामिल पुत्र गंठा 588/2022 धारा 399/402 भादवि थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत 589/2022 धारा 307 भादवि थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत मु०अ०सं० 816/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत मु0अ0सं0 588/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत मु0अ0सं0 573/2020 धारा 3/5ए/8 सीएस एक्ट थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत मु0अ0सं0 63/2024 धारा 307/398/401 IPC, धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत असलम पुत्र गामा मु०अ०सं० 1678/2016 धारा 3/5ए/8 सीएस एक्ट थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत मु0अ0सं0 206/2021 धारा 429 भादवि थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत मु०अ०सं० 63/2024 धारा 307/398/401 IPC, धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत सुलेमान पुत्र मोहम्मद नबी मु0अ0सं0 573/2020 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम धाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत मु0अ0सं0 509/2022 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत मु0अ0सं0 270/2023 धारा 2/3 गैंग स्टर एक्ट थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत मु0अ0सं0 63/2024 धारा 307/398/401 IPC, धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत बरामदगी दो अदद तमंचा 315 बोर तीन अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार
उ0नि0 अभिषेक कुमारउ०नि० प्रद्युम्न कुमार उ0नि0 प्रदीप कुमार हे0का0 खालिद खाँ हे0का0 उपेंद्र वर्मा का0 रजत बालियान का0 निशान्त कुमार का0 अमरपाल सिंह का0 सन्तोष कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *