आदर्श उजाला / संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह।
गैडास बुजुर्ग उतरौला बलरामपुर। सभी साथियों को क्रान्तिकारी जय भीम जय संविधान।
Dm/SP/ADaM/को लिखित शिकायत करने के बाद भी कोई कारवाही नहीं होने के कारण
इन्कलाब जिंदाबाद
बेलगाम जिला पूर्ति अधिकारी के विरोध में *प्रदर्शन एवं ज्ञापन
मान सम्मान व स्वाभिमान के लिए कल दिनांक 19-2-2024 को जिला अधिकारी कार्यालय बलरामपुर में जिला अधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिया जाएगा।।
मामला जिला पूर्ति अधिकारी के द्वारा ,जिला संयोजक भीम आर्मी राकेश भारतीय जी साथ अभद्र व्यवहार के कारण भीम आर्मी द्वारा विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन
सभी क्रान्तिकारी साथी गण ज्यादा से ज्यादा संख्या में
पहुंचे।
वसूलो पे आंच आए तो टकराना जरूरी है जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी हैं
आप सभी सादर आमंत्रित हैं
समय 11:30 बजे ,
स्थान जिला अधिकारी कार्यालय बलरामपुर।
जिला प्रभारी
आजाद समाज पार्टी कांशीराम
लंकेश लालजी लहरी
बहुजन समाज की एक बुलंद आवाज।