बाराबंकी /सिरौली सतीश कुमार गौसपुर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शोभायात्रा निकली जिसमें सोंधवा मरकामऊ व पूरा क्षेत्र राम मय हो गया बताते चलें कि सोंधवा ग्राम पंचायत में श्री राम लाला मां सीता लक्ष्मण , मां गौरी व शनि देव महाराज की मूर्ति स्थापना होनी है जिसमें क्षेत्र के विद्वान पंडितो के द्वारा पूर्व में बीते चार दिनों से लगातार मत्रों उच्चारण कर पूजा अर्चना की जा रही है आज क्षेत्र में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में राम भक्त शामिल रहे शोभा यात्रा में श्री राम के जयघोष से क्षेत्र राम मैं हो गया शोभा यात्रा सोधंवा ग्राम पंचायत से चलकर सिलौटा मरकामऊ चौराहा होते हुए ग्राम पुरनिया में स्थित श्री शीतला माता मंदिर पहुंची फिर सोधवा के लिए प्रस्थान हुई आयोजक शशि भानू सिंह मनोरमा रोहिताश्व सिंह अभिषेक सिंह व स्वाति सिंह यज्ञ आचार्य पंडित विष्णु कुमार शास्त्री , उमाशंकर मिश्र पंडित महेश प्रसाद त्रिपाठी व कई क्षेत्रीय विद्वान पंडित एवं तमाम क्षेत्रीय राम भक्त उपस्थित रहे