बाराबंकी, 27 जनवरी। ” किसी भी विद्यार्थी के लिए जीवन में फोकस और एक-एक क्षण का सदुपयोग सबसे आवश्यक है। जीवन में ऊँचा स्थान प्राप्त करने के लिए सीढ़ी के एक एक सोपान से होकर ही आगे बढ़ना होता है, इसलिए सीढ़ियों को कूद कर आगे बढ़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। जब किसी विद्यार्थी को उसके जीवन लक्ष्य के सिवा बाकी सभी कुछ व्यर्थ दिखने लगे तो उसको सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता। ” यह बात जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार ने आज जनपद स्तरीय मिशन पहचान परीक्षा के पुरस्कार वितरण के अवसर पर जीजीआईसी बाराबंकी में जनपद के कोने कोने से आए मेधावी छात्र-छात्राओं से संवाद के दौरान कही।
जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओ पी त्रिपाठी के निर्देशन और मार्गदर्शन में राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित जनपद स्तरीय मिशन पहचान परीक्षा में शनिवार को तहसील स्तरीय परीक्षा में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त कक्षा 6 से 12 तक के 131 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
सुबह के घने कोहरे के बाद भी छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रातः 9 बजे 10 के मध्य अपना पंजीकरण कराया और उन्हें पंजीकरण के साथ ही लिखने के लिए राइटिंग पैड और पेन साथ ही साथ पानी की बोतल और बिस्किट पैक भी प्रदान किया गया।
कोड युक्त अनुक्रमांक के साथ सीसीटीवी की निगरानी में चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ प्रत्येक कक्ष में 2 कक्ष निरीक्षकों की निगरानी में प्रातः 11 से 12 के मध्य 50 प्रश्नों की मिशन पहचान की जनपद स्तरीय परीक्षा सम्पन्न कराई गई।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह ने भी छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि जीवन मे बहाने तो बहुत मिलेंगे लेकिन यह हमको तय करना है कि जीवन मे इन बहानो को लेकर पीछे रहना है अथवा परिश्रम के साथ आगे बढ़ना है।
मौके पर उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह ने भी विद्यार्थियों द्वारा की गई जिज्ञासा का समाधान करके उनको करियर सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
मिशन पहचान की जनपद स्तरीय परीक्षा में कक्षा 6 में सुभाष नवयुवक इंटर कालेज खैरबीरु के शिवा, कक्षा 7 में पीपीआईसी रामसनेही घाट की वेदिका ,कक्षा 8 में एल बी एस इंटर कालेज दरियाबाद के ओम तिवारी , कक्षा 9 गृहविज्ञान में जीजीआईसी हैदरगढ़ की साधनी, कक्षा 9 गणित में राजकीय हाई स्कूल न्यामतपुर के अहीद , कक्षा 10 गृहविज्ञान में जीजीआईसी देवा की आसिफा बानो, कक्षा 10 गणित में डी ए वी हाई स्कूल के हिमांशु, कक्षा 11 जीव विज्ञान में जीजीआईसी बाराबंकी की अनुपमा, कक्षा 11 गणित में जीजीआईसी पोखरा की हिमांशी, कक्षा 12 जीव विज्ञान में यूनियन इंटर कालेज रामनगर की आंशिका और कक्षा 12 गणित में नेशनल इंटर कालेज फतेहपुर के जनमेजय सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इन सभी जिला टॉपर्स को एक साइकिल और प्रशस्ति पत्र प्रदान करके माला पहना के जिलाधिकारी महोदय, पुलिस
अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा सम्मानित किया गया।
जनपद स्तर पर कक्षा 6 में जी आई सी बाराबंकी के सुमित , कक्षा 7 मे जीआईसी बाराबंकी के तपोष घोष, ,कक्षा 8 मे किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवा के मोनिका , कक्षा 9 गृहविज्ञान में जीएचएस काजीबेहटा की जूली , कक्षा 9 गणित में राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहपुर की आकांक्षा , कक्षा 10 गृहविज्ञान में जीएचएस काजीबेहटा की सोनी , कक्षा 10 गणित में राजकीय हाई स्कूल घुंगतेर के सुधा, कक्षा 11 जीव विज्ञान में जीजीआईसी फतेहपुर की अंशिका, कक्षा 11 गणित में जीजीआईसी देवा की प्रियंका, कक्षा 12 जीव विज्ञान में राजकीय इंटर कालेज सूरतगंज के राहुल और कक्षा 12 गणित कोटवाधाम विद्यापीठ के शिवम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इन
सभी को एक बैग और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओ पी त्रिपाठी द्वारा मिशन पहचान के विषय मे जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि मिशन 2024 के अंतर्गत इन मेधावियों को बोर्ड परीक्षा की प्रदेश श्रेष्ठता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए इनको बिशेष मेंटरशिप दी जाएगी। इसके लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसने विषय विशेषज्ञों द्वारा इन पर सतत परिश्रम करते हुए इनको बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार किया जाएगा।।
इस अवसर पर मिशन पहचान परीक्षा को आयोजित कराने वाली टीम के सदस्यों जीआईसी बेलहरा के प्रिंसिपल श्री डी पी तिवारी, जीजीआईसी की उप प्रधानाचार्य डॉ पूनम सिंह, जीजीआईसी हैदरगढ़ की प्रिंसिपल श्रीमती पूनम कनौजिया और प्रश्नपत्र टंकित करने का दायित्व निभाने वाली विनीता वर्मा को भी मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जीजीआईसी की उप प्रधानाचार्य डॉ पूनम सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन नेशनल इंटर कालेज फतेहपुर के प्रवक्ता आशीष पाठक ने किया। इस अवसर पर वित्त एवं लेखाधिकारी श्री संतोष कुमार मौर्या, उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष श्री अशोक कुमार त्रिपाठी, डॉ इसरार अहमद, श्री कमलेश सिंह, श्री गुरुदयाल , श्री वी एन मिश्रा सहित अनेक विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।