गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर दिव्यांगों को वितरण किए गए कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण

 

सतीश कुमार

हैदरगढ़ बाराबंकी । 26 जनवरी वि०ख० हैदर गढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक परिसर में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिला दिव्यांग अधिकारी व प्रशासन के सहयोग से कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण वितरण शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमे मुख्य अतिथि के रूप लोकप्रिय सांसद उपेंद्र सिंह रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ अनुराग सिंह विकासखंड अधिकारी हैदरगढ़ आशुतोष श्रीवास्तव विकासखंड अधिकारी त्रिवेदीगंज आदित्यी श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष हैदरगढ़ कृष्ण कुमार सिंह मुन्नू भैया, पूर्व चेयरमैन प्र. पंकज दीक्षित, मंडल महामंत्री संतोष कुमार वेदप्रकाश बाजपेई सहित पार्टी के कार्यकर्तागण, पत्रकार बंधु सहित, ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे! सभी चिन्हित दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण किए गए। उपकरण प्रकार सभी दिव्यांगों के चेहरे खिले हुए दिखाई पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *