डीएम ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकाहिया व संयुक्त जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों का मातृत्व वंदना योजना,आयुष्मान भारत आदि योजनाओं का फॉर्म भराते हुए लाभ दिए जाने का दिया निर्देश
बलरामपुर-: डीएम डॉ महेंद्र कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकहिया एवं संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया ।
वही पीएचसी जोकाहिय के निरीक्षण के दौरान वार्ड,नेत्र परीक्षण कक्ष,टेलीमेडिसिन कक्ष आदि जायजा लिया। साथ ही वार्ड में भर्ती महिला मरीज से बात की,उन्होंने मरीज की अच्छे ढंग से डिग्नोसिस कराए जाने का निर्देश दिए। नेत्र परीक्षक को सब सेंटर पर जाकर मरीजों का नेत्र परीक्षण किए जाने एवं मरीजों के चश्मे आदि बनाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर आए मरीजों से बात की एवं हालचाल लिया। स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले गर्भवती महिलाओ का मातृत्व वंदना योजना का फॉर्म भराए जाने व अन्य मरीजों का आयुष्मान कार्ड,कन्या सुमंगला योजना का फॉर्म भराए जाने का निर्देश दिया। वहीं डीएम ने ओपीडी का पर्चा मोटे कागज में रंगीन छपवाए जाने तथा उसमे स्वास्थ्य योजनाओं को दर्शाए जाने का भी निर्देश दिया।
वहीं डीएम ने संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया,वहां पर उन्होंने अल्ट्रासाउंड कक्ष एवं डिजिटल एक्स-रे कक्ष का जायजा लिया। अल्ट्रासाउंड कक्ष में स्टाफ नर्स के प्रॉपर ड्रेस में ना होने पर फटकार लगाई तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी पैरामेडिकल स्टाफ को आईडी कार्ड एवं प्रॉपर ड्रेस में रहना सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर मरीजों के बैठने उचित प्रबंध किए जाने का निर्देश दिया।
इस निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार,एमओआईसी बलरामपुर,डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।