थाना हर्रैया पुलिस ने क्षेत्र में चोरी से सम्बन्धित एक अभियुक्त चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार
बलरामपुर-: जनपद के थाना हरैया पुलिस ने क्षेत्र में चोरी से संबंधित एक अभियुक्त को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है वही जनपद में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के रोकथाम व वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना हर्रैया पुलिस को सफलता मिली है मुखबिर की सूचना पर थाना हरैया पुलिस ने तलाश वांछित अपराधी मे ग्राम मणिपुर से मुखबीर खास की सूचना पर नेवलगंज मोड के पास से चोरी से सम्बन्धित 1- मु0अ0सं0 14/23 धारा 380/457/411 भादवि थाना हर्रैया 2-मु0अ0सं0 42/23 धारा 379/411 भादवि व 3-मु0अ0स0-43/23 धारा 379/411 भादवि मे वांछित चल रहे अभियुक्त विजय पासवान पुत्र बाबूराम उर्फ बाबू नि0 ग्राम सेमरा थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर चोरी के दो सोलर प्लेट मय एक अदद बैट्रा बरामद कर विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया ।