हरदोई -कड़े सुरक्षा घेरे में होगा पिहानी निकाय चुनाव, उपद्रवियों पर रहेगी नजर–एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह

हरदोई -कड़े सुरक्षा घेरे में होगा पिहानी निकाय चुनाव, उपद्रवियों पर रहेगी नजर–एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह

निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही पिहानी पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है। एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह का कहना है कि कड़े सुरक्षा घेरे में चुनाव संपन्न कराया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी की गई है।
संवेदनशील क्षेत्रों व बूथों का नए सिरे से चिन्हांकन भी कराया जा रहा है। ऐसे स्थलों पर पीएसी व अद्र्धसैनिक बल के जवान मुस्तैद रहेंगे। चुनाव के दौरान गड़बड़ी का प्रयास करने वाले शरारती तत्वों व उपद्रवियों पर कड़ी नजर रहेगी। पूर्व के चुनावों में गड़बड़ी करने वाले तत्वों पर भी पुलिस की पूरी नजर रहेगी। कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल व संसाधन उपलब्ध हैं।
चुनाव सेल के अधिकारियों व कर्मियों को पूरी तरह सक्रिय का दिया गया है।चुनाव संबंधी सूचनाएं लगातार जुटाई जा रही हैं।
कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी का कहना है कि शरारती तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई किए जाने के साथ ही चेकिंग बढ़ाए जाने का निर्देश दिया गया है। संवेदनशील स्थलों का मूल्यांकन कराए जाने के साथ अलग-अलग चरण के अनुसार पुलिस बल के आवंटन की तैयारी शुरू कर दी गई है। हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के विरुद्ध भी कार्रवाई बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

इंटरनेट मीडिया पर भी बढ़ा पहरा

निकाय चुनाव की घोषणा होने के साथ ही पिहानी पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर भी अपनी निगरानी बढ़ा दी है। सोशल मीडिया सेल को चौबीस घंटे अलर्ट रहने के साथ ही चुनाव से जुड़ी हर पोस्ट पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। मानीटरिंग बढ़ाए जाने के साथ आपत्तिजनक संदेश वायरल करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया गया है। भ्रामक सूचनाओं व अफवाहों का तत्काल खंडन किए जाने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *