बलरामपुर में हिंदू नव वर्ष उत्सव के अवसर आर्य वीर दल बलरामपुर द्वारा धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा
आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश प्रचार मंत्री ने मंगल पांडे के प्रपौत्र को किया सम्मानित
बलरामपुर- जनपद के नगर में हिंदू नव वर्ष उत्सव के अवसर पर आर्य वीर दल बलरामपुर द्वारा पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान तमाम लोग उपस्थित रहे। बलरामपुर के नगर में स्थित ओम भवन से नव वर्ष के उपलक्ष में चल रहे 84 दिवसीय राष्ट्र रक्षा महायज्ञ की पूर्णाहुति व क्रांतिवीर मंगल पांडे के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर मंगल पांडे के प्रपौत्र रघुनाथ पांडे के स्वागत में आर्य वीरों ने ओम भवन से अटल भवन तक ओम ध्वज और तिरंगा ध्वज लहराते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए एक विशाल शोभायात्रा निकाला गया।
वही बलरामपुर के नगर में प्रमुख चौराहों से होते हुए शोभायात्रा निकाली गई । छोटे-छोटे आर्य वीरों ने शोभा यात्रा समापन पर तुलसी पार्क में अद्भुत शौर्य प्रदर्शन किया! वही इस दौरान आधुनिक अर्जुन पं. नेम प्रकाश आर्य के द्वारा धनुर्विद्या का प्रदर्शन किया, जिसमें शब्दभेदी बाण, एक तीर से 7 लक्ष्य भेदन,भागते हुए शत्रु पर एक साथ प्रहार, पीछे से आ रहे शत्रु पर प्रहार, बिना आंख से देखें व कान से सुने केवल प्राणायाम शक्ति द्वारा लक्ष्य भेदन, हाथ बांध देने पर पैरों से शत्रु पर तीर से प्रहार, प्रतिबिंब देखकर शत्रु पर प्रहार आदि का प्रदर्शन प्रस्तुत किया ।
आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश प्रचार मंत्री अशोक आर्य के द्वारा गीत के माध्यम से आए हुए सभी लोगों का स्वागत अभिनंदन किया! वही इस पर जानकारी देते हुए आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश प्रचार मंत्री अशोक आर्य ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शोभायात्रा निकाली गई है इसमें हमारे तमाम आर्यवीर शामिल रहे वही या शोभायात्रा कुंभा वन से लेकर मेजर चौराहा से होते हुए अस्पताल से चौराहा से अटल भवन तक निकाला गया है वही जानकारी देते हुए बताया कि मनिहार वीरों के द्वारा भव्य प्रदर्शन किया गया।