न्यूज पीलीभीत
पीलीभीत की मशहूर मस्जिद सराय वाली मे जशने ए कुरान बढ़ी शान और शौकत के साथ मनाया गया
पीलीभीत की मशहूर मस्जिद पक्की सराय में आज दिनाक 09/04/2023 को जश्ने कुरान पाक मनाया गया जिसमे हाफिज कारी मौलाना कमर साहब ने कुरान ए पाक सुनाया और इस मौके पर मस्जिद कमेटी ने सर पर साफा बांध कर तोहफे दिए और मौलाना बिलाल चिसती ने अपनी तकरीर मे मुसलमानों से अपील की के अपने बज्जो को कुरान ए पाक पढ़ाओ और दीन के साथ साथ और इल्म भी सिखाओ बही मौलाना कारी इसरार अहमद अशरफी ने हुजूर की शान मे तकरीर की और बताया की मुसलमानो नामजो और रोजो को जायदा से जायदा रखो रोजा रखने से जिस्म की बीमारियां खत्म होती है इस मौके पर मस्जिद कमेटी ने सभी आने वाले मेहमानों का इस्तकबाल किया और आखरी मे लगगर बाटा इस मौके पर मौलाना अतीक अहमद कादिरी, हाफिज मेराज शम्सी, हाफिज अकिल अहमद, हाफिज फुरकान साहब, नफीस अहमद kgn, मेहरबान अली, निजाकत अली क़ादरी पत्रकार, सलीम आढ़ती, रिजवान भाई, इमरान भाई, ब अन्य साथी ब कमेटी के मेम्बर मौजूद रहे
*मोहम्मद तौसीर*
*तहसील प्रभारी*
*आदर्श उजाला लाइव न्यूज़*
*पीलीभीत से*