आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
अवैध शराब बिक्री की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दियोरिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश सोलंकी के नेतृत्व में बेनीपुर चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक सलमान अली हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ने मुखबिर की सूचना पर बुहिता नहर पुलिया के पास एक अभियुक्त प्रकाश पुत्र बालक राम निवासी बरखेड़ा कटा को गिरफ्तार किया जिसके पास एक गत्ता पेटी में 30 अदद देशी शराब नाजायज दोस्ताना मार्का के क्वार्टर बरामद किए गए गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को आबकारी अधिनियम की धारा के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।प्रभारी निरीक्षक उमेश सोलंकी ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है।