बाराबंकी। समाजवाद के पुरोधा स्वर्गीय बाबू अनन्त राम जायसवाल की नौवीं पुण्य तिथि एंव विचार गोष्ठी नाका पैसार स्थित छात्र सभा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष मोनू रावत एडवोकेट की अध्यक्षता में मनाई गई।

 

इस मौके पर उपस्थित समाजवादी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मोनू रावत एडवोकेट ने कहा स्वर्गीय बाबू अनन्त राम जायसवाल जी हमारे बाबा स्वर्गीय रामदुलारे रावत के अनन्य मित्र थे। हमारे जेहन में समाजवाद की अलख अपने बाबा के साथ जायसवाल बाबू जी के घर पर जाकर उनकी बातें एंव विचार सुनने पर जागी। बाबू जी कहा करते थे संघर्षों की कोख से समाजवाद पैदा होता है।उनके साथी हैदरगढ के पूर्व विधायक जंगबहादुर वर्मा, पूर्व मंत्री प्रदीप कुमार यादव, दरियाबाद के पूर्व विधायक स्वर्गीय अशर्फी लाल यादव स्वर्गीय रामवीर सिंह, रामचन्दर मिश्रा वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी शकील अंसारी साहब आदि गरीब, दलित पिछडे अल्पसंख्यक शोषित समाज की परेशानियों उनके उत्पीड़न से उन्हें निजात दिलाने के लिए बाबू अनन्तराम जायसवाल से चर्चा करके हक हकूक दिलाने के लिए संघर्ष करते थे। अन्ततः गरीब को न्याय मिलता था।

मोनू रावत एडवोकेट ने आगे कहा कि हम सभी की बाबू जी अनंन्त राम जायसवाल व पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री वेनी प्रसाद वर्मा द्वारा बताए गए समाजवाद के रास्ते पर चलकर गरीब, शोषित, पीड़ित को न्याय दिलाना ही समाजवाद का रास्ता मार्ग प्रशस्त करता है।बाबू जी के बताये हुये मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस मौके पर पूर्व विधान परिषद सदस्य अरविंद कुमार यादव, उमेश कुमार रावत सन्तोष मुकेश रावत बब्लू रावत विक्की रावत ओसामा खान समीर सलमानी प्रभात सिंह लकी यादव दिवाकर वर्मा शहाबू इद्रीसी शुभम वर्मा, अजय रावत अतुल यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *