जिला संवाददाता मोहम्मद अली शाह
बलरामपुर-तहसील उतरौला क्षेत्र में ग्राम पंचायत मानापार बहेरिया में 14 जनवरी 24 दिन रविवार को अवैध कब्जा हटाने के बाद आया नया मोड़ राजस्व कर्मी की वीडियो वायरल होने के उपरान्त प्रशासन हुआ खामोश, बताते चलें कि ग्राम मानापार बहेरिया में अवैध कब्जे को हटाने के लिए बाबा का बुलडोजर चलाया गया था, जिसमें मकान के बाहर बाउंड्री वॉल को जे सी बी के माध्यम से लेखपाल, कानून,मशी व पुलिस बल की उपस्थिति में बाउंड्री वॉल को गिरा दिया गया जिसको लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच हुआ है। लेकिन उसी के दो दिनों के बाद एक नया मोड़ और दिखाई दिया मोबाइलों के द्वारा लेखपाल कानून को और मुंशी की लेन देन की बात उजागर हुई है, धीरे-धीरे मामला जिला प्रशासन तक पहुंच गया है,वायरल वीडियो में राजस्व कर्मियों व गांव के एक व्यक्ति से ले देकर मामले को रफा-दफा करने की बात की बात प्रकाश में आया है। प्रशासन तक बात पहुंचने के बाद राजस्व कर्मियों पर क्या कार्यवाही होती है इस बात को लेकर क्षेत्र वासियों को इंतजार है। हालांकि उतरौला तहसील क्षेत्र में यह कोई नई बात नहीं है आए दिन लेन देन की बात आए दिन आती रहती है। इससे पूर्व में कई मामले इसी तरह से प्रकाश में आ चुके हैं। परन्तु राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण इन कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। जिससे इनका मनोबल बढ़ा हुआ है। परन्तु प्रशासन द्वारा इन पर कार्यवाही न करके इन कर्मियों का मनोबल बढ़ा रही है।