बलरामपुर फाउण्डेशन द्वारा 09 दिवसीय सिलाई स्कूल का कार्यक्रम का हुआ आयोजन
महिला सशक्तिकरण की दिशा में बलरामपुर चीनी मिल का एक और सराहनीय कदम
बलरामपुर -: जनपद के बलरामपुर चीनी मिल द्वारा बलरामपुर फाउण्डेशन के माध्यम से विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है । बलरामपुर फाउण्डेशन एवं ऊषा इण्टरनेशनल के सहयोग से चीनी मिल परिसर में 09 दिवसीय सिलाई स्कूल कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक – निष्काम गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी मीताली गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया ।
इस अवसर निष्काम गुप्ता कहा कि बलरामपुर चीनी मिल एवं बलटामपुर फाउण्डेशन विभिन्न सामाजिक सरोकारों के लिये कार्य करते हैं जिसमें पर्यावरण संरक्षण, जल-संरक्षण, स्कूली शिक्षा, पेयजल की उपलब्धता, स्वास्थय, कृषकों को कम मूल्य पर कृषि यन्त्रों को उपलब्ध कराना जैसे कार्य सम्मिलित हैं । इसी क्रम में आज 20 महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये सिलाई स्कूल का शुभारम्भ किया गया है। जिससे महिलायें सिलाई-कढ़ाई में निपुण होकर अपने ग्राम में रहकर ही सिलाई स्कूल खोलें तथा अन्य महिलाओं को सिखाकर घर में रहकर ही जीविकोपार्जन करें व अपने परिवार की आर्थिक समृद्धि में सहायक बनें । यह कार्य बलरामपुर चीनी मिल के प्रबंधक निदेशक – विवेक सरावगी एवं उनकी पुत्री अवन्तिका सरावगी की प्रेरणा व सहयोग से ही किये जाते हैं । उन्होंने सभी महिलाओं के परिजनों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने सिलाई स्कूल में प्रशिक्षण के लिये महिलाओं को आगे आने दिया । उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् यह सभी 20 महिलायें अपने ग्राम में बलरामपुर फाउण्डेशन के सहयोग से सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ करके अपने तथा आसपास के ग्राम की महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनायेंगी । सालों-साल तक यह प्रक्रिया चलती रहेगी और एक महिला जो बलरामपुर फाउण्डेशन से प्रशिक्षण प्राप्त करेगी वह आगामी वर्षों में सैकड़ों महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वाबलम्बी बनायेगी व अपने साथ-साथ उनके व उनके परिवारों की आय वृद्धि करके परिवार के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने में सहायक होगी ।
इस अवसर पर चीनी मिल प्रधान प्रबंधक (विधि एवं कार्मिक)- राजीव अग्रवाल ने बताया कि सिलाई स्कूल के लिये महिलाओं का चयन कठिन प्रक्रिया के पश्चात् किया गया और अन्तिम चयन में रेशमी शुक्ला-सिरसिया, टीता-बालपुर, मिलाक्षी देवी- गोपालपुर, टोली शुक्ला-शंकरपुर, मैना देवी सोनपुर, गायत्री यादव जोरावरपुर, नीलेश वर्मा-धुसाह, नीटा देवी – ज्योनार, रूचि तिवारी- गनवरिया, श्यामकली सेखुईकला, अनारकली – विशुनपुर, गीता देवी कोयलटा, सोनी सिंह-गोन्दीपुर, गुड़िया मिश्रा-सीनार, संजू-खगईजोत, कमलेश कुमारी अजबनगर, पूनम – महादेव मिश्रा, अनीता देवी महजीदिया, टजीता- दुल्हापुर एवं पूजा देवी कलवारी को चुना गया। सभी महिलायें 20 ग्रामों से संबंधित हैं । प्रशिक्षण की समाप्ति के पश्चात् स्कूल खोलने के लिये ऊषा सिलाई मशीन एवं अन्य सामान बलरामपुर फाउण्डेशन द्वारा महिलाओं को प्रदान किये जायेंगे ।