आज दिनांक 03-04-2023 को समाजवादी पार्टी कार्यालय पीलीभीत पर आगामी चुनाव नगर पालिका नगर पंचायत , एवं सभासद पद हेतु अपने अपने आवेदन समाजवादी पार्टी पीलीभीत के निवर्तमान जिलाध्यक्ष #श्री_जगदेव_सिंह_जग्गा_जी को सौंपे, आवेदन करने वाले बीसलपुर से नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु बेबी शेख w/o इकवाल खां गुड्डू नगर पालिका बीसलपुर, !!;;;;;;
#पीलीभीत पकड़िया नौगावां नगर पंचायत से वर्तिका सक्सेना w/o संदीप सक्सेना एवं गुलड़िया भिंडारा मझोला नगर पंचायत से सतीश अग्रवाल ने अपने आवेदन सपा जिलाध्यक्ष जी को सौंपे !
इस दौरान सपा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी निवर्तमान प्रदेश सचिव सतनाम सिंह देओल सत्ता भैया जी,सपा नि. यूसुफ कादरी जी, नरेंद्र मिश्रा कट्टर जी, बालकराम सागर जी, राजीव अग्रवाल टीटी आदि तमाम नेतागण , पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे!
*मोहम्मद तौसीर*
*तहसील प्रभारी*
*आदर्श उजाला लाइव न्यूज़*
*पीलीभीत से*