बाराबंकी,, से बड़ी खबर आपको बताते चलें
।बाराबंकी शहर के पास शहाबपुर टोल प्लाजा के निकट नवनिर्मित काशिफ़ पब्लिक स्कूल की संस्थापक पूर्व मंत्री पूर्व विधायक सैय्यद शादाब फातिमा द्वारा आयोजित उद्घाटन समारोह में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक शिवपाल सिंह यादव,एवं विशिष्ठ अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने द्वीप प्रवज्जलित कर उद्घाटन किया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शादाब फातिमा ने अपने बेटे के नाम पर जो स्कूल खोला है यह एक दिन बहुत ऊंचाइयों तक कामयाबी हासिल करेगा। मैं इन्हें शुभकामनाएं देता हूं।
पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उठाया गया कदम आने वाले समय में इस ग्रामीण क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।अभी नए सत्र की शुरुवात है और जिस तैयारी से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है उससे लगता है कि स्कूल के शिक्षक और स्कूल का प्रबन्ध तंत्र बड़े मन से शिक्षा को प्रदर्शित कर रहा है। मैं बहन शादाब फातिमा को शुभकामनाएं देते हुए स्कूल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। और स्कूल के टीचर्स को बधाई देता हूं जिन्होंने रात दिन मेहनत करके बच्चों को तैयार किया।
इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व मंत्री विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई,पूर्व विधायक सरवर अली खां,प्रवक्ता दीपक मिश्रा,पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व विधायक राम मगन रावत,चेयरमैन कोआपरेटिव धीरेन्द्र कुमार वर्मा, डा कुलदीप सिंह,हशमत अली गुड्डू, नसीम कीर्ति, एमडी सैय्यद नसीम हैदर, चौधरी तालिब नजीब कोकब,हसनैन हैदर, सुरेन्द्र सिंह वर्मा,सूरज यादव गामा,फैजान किदवई,जितेंद्र पटेल, डा विकास यादव,लल्ला यादव, शाफे जुबैरी,ज्ञान सिंह यादव,लल्लन वर्मा,अय्यूब कुरेशी,फारूक कुरैशी,राजू सिंह,विजय राज सिंह एडवोकेट, नेहा सिंह आनंद,आदि सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर आदरणीय शिवपाल सिंह यादव का स्वागत किया।
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी