जिला संवाददाता मोहम्मद अली शाह
बलरामपुर। उप कृषि निदेशक नरेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष वर्ष 2023-24 में सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन योजना, प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट आॅफ क्राॅप रेजीडयू योजना, नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन एवं नेशनल मिशन आॅन एडिबिल आॅयल योजना के अनुदान पर यंत्र क्रय करने हेतु आॅनलाइन बुकिंग करने वाले लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जाना है। इस सम्बन्ध में दिनांक 11 जनवरी, 2024 को प्रातः 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में ई-लाटरी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद के जो किसान भाई अनुदान पर यंत्र क्रय करने के लिए आवेदन किया है, वे लाटरी प्रक्रिया में भाग ले सकते है।
——————