जिला संवाददाता मोहम्मद अली शाह
दिनांक 08 जनवरी, 2024
बलरामपुर तहसील मुख्यालय में ई०वी०एम० प्रदर्शन केन्द्रों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत दिनांक 10-01-2024 से तथा मोबाइल प्रदर्शन वैन के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 25-01-2024 से प्रारम्भ करते हुए फरवरी माह के अन्त तक समाप्त किये जाने एवं निर्धारित प्रारूपों पर सूचनाएं उपलब्ध कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविन्द सिंह द्वारा दिये गये है।
तत्क्रम में अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि तहसील स्तर पर 10 जनवरी, 2024 से ई0वी0एम0 प्रदर्शन केन्द्रों के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम प्रारंभ किये जाने के परिप्रेक्ष्य में 09 जनवरी, 2024 को कलेक्ट्रेट सभागार, बलरामपुर में अपराह्न 02ः00 बजे से डिस्ट्रिक्ट लेवल मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण में प्रत्येक तहसील के तहसीलदार एवं ई0वी0एम0 प्रदर्शन केन्द्र पर तैनात किये गये अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा अनिवार्य रूप से प्रतिभाग किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मतदाताओं को जागरूक/ प्रशिक्षित किये जाने हेतु एम-3 माडल की ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट तथा पावर पैक बैटरी, पेपर रोल प्रभारी अधिकारी ईवीएम/जिला पंचायत राज अधिकारी, बलरामपुर से 09 जनवरी, 2024 को कलेक्ट्रेट स्थित ई0वी0एम0 वेयर हाउस से तहसीलदार द्वारा प्राप्त किया जायेगा।
अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग आॅफिसर को निर्देशित करते हुये कहा कि 09 जनवरी, 2024 को कलेक्ट्रेट सभागार, बलरामपुर में अपराह्न 02ः00 बजे से आयोजित प्रशिक्षण में तहसीलदार एवं ई0वी0एम0 प्रदर्शन केन्द्र पर तैनात किये गये अधिकारी/कर्मचारी को अनिवार्य रूप से प्रतिभाग किये करेंगें तथा सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया जाए।
—————————-