बाराबंकी। बाराबंकी बहराइच नेशनल हाईवे पर देर रात अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया है। घायल को मसौली पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
थाना एवं क़स्बा मसौली कलीम पुत्र नसीर 24 वर्षीय बाराबंकी बहराइच नेशनल हाईवे पर बांसवाडी बाग के निकट रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे बाइक से जा रहे थे कि अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें कलीम बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने ऐम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।