सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे की प्रेसवार्ता

 

अयोध्या।
14 कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण का मामला, जमीन अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन पर लगाया आरोप, नजूल की जमीन कहकर नहीं दे रहा मुआवजा, समाजवादी पार्टी ने बनाया मुद्दा, पीड़ितों को लेकर सपा पार्टी कार्यालय पर पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे ने की प्रेसवार्ता, जिला प्रशासन पर लगाया आरोप, बड़े आदमियों व प्रॉपर्टी डीलरों की जमीन को जिला प्रशासन कर रहा नजूल मुक्त, गरीबों असहायों की जमीन को नजूल मानकर कर रहा अधिग्रहण, नहीं दे रहा मुआवजा, चक्र तीर्थ से लेकर माझा जमथरा घाट के हजारों लोगों की जमीन जा रही है 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण में, पीड़ितों ने की जिला प्रशासन व शासन से मुआवजे की मांग, पीड़ितों का बयान, कई पीढियो से हमारे पूर्वज इस जमीन पर करते चले आ रहे हैं खेती।
संवाददाता समीर श्रीदत्तगंज बाजार/कलीम अहमद संवाददाता महुवाबाजार/संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह गैड़ासबुजुगं आर्दश उजाला जिला बलरामपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *