दो बाइक की टक्कर एक बाइक चालक की रोड के बगल लगे बिजली के खम्भे से टकरा कर मौके पर एक की मौत हो गयी ,दूसरे बाइक चालक व पीछे बैठा युवक गम्भीर रूप से चोटिल हो गये जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ,

रेहराबाजार / बलरामपुर जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर/मोहम्मद अली शाह जिला संवाददाता बलरामपुर/मोहम्मद इसराईल शाह संवाददाता गैड़ासबुजुगं/समीर संवाददाता आर्दश उजाला श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर

रेहराबाजार पुलिस शव को पी एम को भेजकर अग्रिम कार्यवाही मे जुट गयी है ,
मृतक अव्वुल खैर उर्फ गुडडू 32 के पिता मो असलम ने बताया कि सूचना मिली है हमलोग दिल्ली से घर आ रहे है।
प्रभारी निरीक्षक ओपी सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार को शाम 8 बजे रेहरा बाजार-सादुल्लानगर मार्ग पर सरायखास गाँव के पास सादुल्लाह नगर के तरफ से आ रही बाइक को ओवरटेक करते समय दोनों बाइक आपस में टकरा गये जिससे 32बर्षीय बाइक चालक अव्वुल खैर उर्फ गुडडू पुत्र मो असलम निवासी बनकटवा पिपराग्रंट थाना सादुल्लाह नगर की बगल में बिजली के पोल से टकराने से मौके पर ही मौत हो गयी जवकि दूसरे बाइक पर सवार चालक सिन्धू 23 वर्ष पुत्र मगरूप्रसाद व जाबिर 22वर्ष पुत्र साबिर अली निवासी जिगनी थाना सादुल्लाह नगर को 108 एम्बूलेंस से पी एच सी रेहराबाजार मे ले जाया गया ,
मृतक अव्वुल खैर के लाश को पी एम के लिए भेजकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है
प्रभारी चिकित्सक साधिकारी रेहराबाजार डा उत्कर्ष मिश्रा ने बताया कि रात में 108 से लाया गया था जिसमे मृतक अव्वुल खैर ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया था ,दो चोटिल सिंधू व जाबिर को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बलरामपुर रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *