सेंट जॉर्ज कान्वेंट स्कूल में बड़े धूमधाम से मनाया गया रामनवमी का पर्व
विद्यालय प्रबंधक जी0डी0 पांडे ने छात्र छात्राओं को किया उत्साहवर्धन
बलरामपुर-: जनपद मुख्यालय पर स्थित सेंट जॉर्ज कॉन्वेंट स्कूल में बड़े ही धूमधाम से राम नवमी का पर्व मनाया गया जिसमें विद्यालय के तमाम छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया वही बुधवार को नवरात्रि के पावन पर्व पर सेंट जॉर्ज कॉन्वेंट स्कूल , सिटी पैलेस बलरामपुर में राम नवमी का पर्व बड़े धूम धाम से मनाया गया । बच्चों ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया लड़कियां देवी के रूप में और लड़के देवताओं के रूप में प्रतिभाग करते नजर आए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक जीडी पांडे द्वारा मां दुर्गा चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया वही विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षकों और बच्चों ने मां दुर्गा की आरती की और छात्र छात्राओं को नवरात्रि के विषय में अवगत कराया। वही इस दौरान विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें अन्नुपूर्णा सिंह, श्रृष्टि मोदनवाल, छवी, अंशिका शुक्ला और श्रद्धा तिवारी ने ‘सरस्वती वंदना’ पर नृत्य प्रस्तुत किया साथ ही अन्नुपूर्ण सिंह और श्रृष्टि मोदनवाल ने ‘राधा कैसे न जले’ गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया , अंशिका शुक्ला ने ‘सपनो में रात में आया’ पर नृत्य प्रस्तुत किया। वही इस दौरान विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतरीन ढंग से प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह से नजर आए वहीं विद्यालय के नन्हे छात्रों द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ विद्यालय के कार्यक्रम में भाग लिया।
वही इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के तमाम अध्यापक अध्यापिकाएं छात्र छात्राओं के साथ कुछ अभिभावक उपस्थित रहे।