आज दिनांक 29.03 2023 को 01 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण

 

आज दिनांक 29.03 2023 को 01 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दिनांक 17 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल, 2023 तक दस्तक अभियान के सफल संचालन हेतु जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की द्वितीय बैठक दोपहर 12.00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डी०आर०डी०ए० सभागार, बाराबंकी में मुख्य विकास अधिकारी महोदया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

डा० डी०के० श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बाराबंकी ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कस (आशा एवं आंगनवाडी कार्यकत्री ) के द्वारा दस्तक अभियान में घर-घर 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चो एवं क्षय रोग लक्षण वालो बच्चो के घरो में स्टीकर लगाने के कार्य के साथ ही दो सप्ताह से ज्यादा खाँसी वाले व्यक्तियों की सूची तैयार करे व कुपोषित बच्चो एवं कम वजन के बच्चो की पड़ताल करके एन०आर०सी० में भर्ती करा कर इलाज करवाना सुनिश्चित करेगे।

उक्त अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग नोडल के रूप में तथा नगर विकास / पंचायती राज / बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार / ग्राम्य विभाग / कृषि विभाग / बेसिक शिक्षा / माध्यमिक शिक्षा / पशुपालन / दिव्यांग कल्याण / सूचना एवं जनसंम्पर्क विभाग / उद्यान विभाग सक्रिय सहभागिता करते हुए समस्त विभाग लक्ष्य के सापेक्ष कार्ययोजना के अनुसार कार्य सम्पादित करेगें।

मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी विभाग विगत वर्ष की भाँति माह अक्टूबर 2022 में हुए संचारी अभियान की तरह निर्धारित प्रारूप पर रिर्पोटिंग प्रेषित करेगें विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग के समस्त नोडल अधिकारी पूर्व की भाँति अपने सम्बन्धित क्षेत्र में कार्य का मूल्यांकन / भ्रमण करेगें व अपनी आख्या छाया चित्र सहित सांयकाल प्रतिदिन प्रेषित करेगें। नगरीय निकायों व ग्रामीण क्षेत्र में संचारी रोग की रोकथाम तथा साफ सफाई शुद्ध पेयजल, जल निकासी, जलाशयों एवं नालियों की नियमित सफाई व्यक्तिगत स्वच्छता खुली नालियों के ढकने की व्यवस्था, जल भराव, सड़कों के किनारे उगी वनस्पतियों को हटवाने, खुले में शौच, उथले हैण्डपम्पों का प्रयोग रोकने के लिए उन्हें लाल रंग चिन्हित आदि पर संवेदीकरण किये जायें।

इस बैठक में समस्त उप / अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग (आई०सी०डी०एस० ) जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, नबाबगंज एवं समस्त नगर पंचायत, जिला कृषि रक्षा अधिकारी एस०एम०ओ० डब्लू०एच०ओ०, डी०एम०सी० यूनीसेफ, जिला समन्वयक पाथ संस्था, बाराबंकी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सू०वि०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *