आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
साधन सहकारी समिति इमलिया गंगी द्वारा सामान्य निकाय की बैठक का मकरंदपुर चौराहे पर आयोजन किया गया बैठक में कार्य की प्रगति पर चर्चा की गई और समिति की आय व्यय का ब्योरा पेश किया गया । बैठक में साधन सहकारी समिति इमलिया गंगी के अध्यक्ष हरिओम गंगवार सचिव परिमाल सिंह यादव,संचालक वीरबहादुर, जसवंत सिंह, मूलचंद महेंद्र पाल, पूर्व सदस्य जिला पंचायत राम औतार गंगवार, अमित पटेल, मोहनलाल, रामनाथ वर्मा, समिति उपाध्यक्ष श्रीओम गंगवार के अलावा मुनेंद्र गंगवार, हरीश मौर्य, भगवान दास वर्मा झनकार सिंह सहित तमाम किसान मौजूद रहे।