आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
नववर्ष के अवसर पर रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स के आगामी वर्ष 2024 – 25 के अध्यक्ष रोटेरियन सोनू छीना ने असहाय लोगों को कंबल एवं गर्म कपड़ों का वितरण किया नव वर्ष के अवसर पर समाजसेवी एवं रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स के आगामी अध्यक्ष सोनू छीना ने ग्रामीण इलाकों में जाकर जरूरतमंद असहाय लोगों को कंबल एवं गर्म कपड़ों का वितरण किया वर्तमान समय में कड़ाके की ठंडक को देखते हुए दूर दराज इलाकों में खांडे पुर,मनहरिया, तराई, चंदुईया कॉलोनी, कजरी ,अर्जुनपुर ,गढ़वा खेड़ा जाकर ठंड से सिकुड़ रहे लोगों को कंबल उपलब्ध करबाए
इस दौरान सोनू छीना के साथ गुरमीत सिंह रणजीत सिंह रोटरी रॉयल्स के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया उपस्थित रहे