आज दिनांक 10 12 2023 को हॉस्पिटल बरेली के डॉक्टर दर्पण मेहरा जी पूरनपुर कोतवाली रोड अशोक कॉलोनी में गर्म जोशी के साथ अपने क्लीनिक का माननीय शैलेंद्र गुप्ता अध्यक्ष पूरनपुर द्वारा उद्घाटन कराया और पूरनपुर की जनता के लिए विशेष रूप से उपचार किया जाएगा वो भी पूरी श्रद्धा के साथ और उन्होंने बताया कि हमारे यहां आयुष्मान कार्ड से गरीब एवं आशाएं लोगों के लिए निशुल्क जांच कर उनका उपचार कराया जाएगा और इस मौके पर डॉक्टर दर्शन मेहरा दक्षिण हॉस्पिटल मैनेजर मोहित शंकधार मार्केटिंग मैनेजर सुमित शर्मा सनी डॉ दिनेश राठौर परशुराम एमपी सागर हरिराम एडवोकेट रमेश एडवोकेट संजय ओम प्रकाश गौरव सम्मानित लोग मौजूद रहेl
आदर्श उजाला न्यूज़ = तहसील रिपोर्टर जसवंत कुमार लोधी