पिकअप गाड़ी में मजदूरों को भूसे की तरह भरकर ले जाने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

 

यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे वाहन चालक

आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत

पूरनपुर पीलीभीत।
एक सप्ताह पहले मजदूरों से भरी ट्राली पलटने के बाद रविवार को पिकअप गाड़ी में बच्चों एवं महिलाओं को भूसे की तरह भरकर फार्मर पर मटर तोड़ने के लिए ले जा रहे मजदूरों का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें पिक अप बाले यातायात नियमों की धज्जियां मार्गों पर उड़ाते देखे जा रहे है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव महादिया और अमरैया से बच्चों और महिलाओं को पिकअप गाड़ी में भूसे की तरह भरकर मजदूरी से मटर तोड़ने के लिए प्रतिदिन फार्मर पर बाहर ले जा रहे है। जिसमें बच्चों और महिलाओं को भूसे की तरह वाहनों में भरे मजदूरों पर खतरा मंडरा रहा है। जिसमें यातायात नियमों की खुले आम धज्जियां उड़ाते वाहन चालक देखे जा रहे है। जिन पर कोई कानून नजर नहीं आ रहा है।
जबकि तीन दिसम्बर को पूरनपुर-पीलीभीत मार्ग पर महादिया मोड़ पर मटर तोड़ने जा रहे बच्चों और महिलाओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। उसके बाद भी कोई कार्रवाई न होने से रविवार को पिकअप गाड़ी में भरे बच्चों और महिलाओं का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *