आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत
अंतरराष्ट्रीय संस्था ब्रिक्स द्वारा ब्रिक्स फैशन सबमिट 23 का आयोजन मास्को रूस में किया गया।। 25 देश के फैशन प्रतिनिधियों एवं उनकी संस्थाओं के हेड्स ने इसमें भाग लिया।। फैशन डिजाइन कौंसिल ऑफ़ इंडिया के नेतृत्व में 20 फैशन डिजाइनर का भारत से प्रतिनिधिमंडल मास्को रूस में इस सबमिट में शामिल हुआ।। जरक्केड पार्क रेड स्क्वायर मास्को में हुए (seasoan s hotal)सीजंस होटल में इस सम्मेलन का आयोजन किया गया!! इस अंतरराष्ट्रीय फैशन सम्मेलन में ब्राजील ,रूस, भारत, चीन ,इटली, फ्रांस, अमेरिका ,साउथ अफ्रीका, जापान आदि अनेक देशों ने भाग लिया !!भारतीय प्रतिनिधि मंडल में पीलीभीत के ज्वेलरी फैशन डिजाइनर शिवांश स्वरूप जो की एक महत्वपूर्ण फैशन ज्वैलरी कंपनी गुड़गांव में कार्यरत कार्यरत हैं ,इस अंतर्राष्ट्रीय सबमिट में भारतीय ज्वेलरी की डिजाइनो को प्रस्तुत कीया।। सम्मेलन में पवन कपूर जी रूस में भारतीय राजदूत, सुनील शेट्टी ,अध्यक्ष, फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ़ इंडिया,, अलेखजेंदर शॉमकी, अध्यक्ष, रशा फैशन काउंसिल ,, डैनिश मैनटॉक, मिनिस्टर रशिया इंडस्ट्री एंड ट्रेड्स आदि विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया ।।ब्रिक्स फैशन सम्मिट रूस से लौट कर शिवांश स्वरूप ने इसे अपने जीवन की एक महत्वपूर्ण यादगार क्षण बताया और इसका श्रेय अपनी कंपनी के एम ,डी विवेक जी एवं अपनी माता डॉक्टर अनुरीता सक्सेना एवं पिता डॉ अनिल सक्सेना को दिया।।