इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना परिसर कार्यालय महिला साइबर हैल्पडेस्क सीसीटीएनएस कक्ष/बैरक मैस आदि का निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा थाना कार्यालय पर अभिलेखों व रजिस्टरों के रख-रखाव व साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा थाना कार्यालय पर कर्मचारियों की हाजिरी के लिये अलग से उपस्थिति रजिस्टर तैयार करने तथा आगन्तुक रजिस्टर को प्रतिदिन मैंटेन करने के लिये निर्देशित किया गया तथा लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निष्तारण करने के निर्देश दिये। महोदय द्वारा थाने पर मौजूद समस्त कर्मचारियों को थाना पर साफ-सफाई रखने के लिये प्रेरित किया गया एवं उच्चाधिकारियों द्वारा प्राप्त निर्देशों का प्रत्येक दशा में शत प्रतिशत पालन करने के लिये निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक न्यूरिया को जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर सुनते हुये उनका शीघ्र निष्तारण करने के लिये आदेशित किया गया।
आदर्श उजाला न्यूज़
जिला क्राइम मीडिया इंचार्ज वेद प्रकाश की रिपोर्ट