बताते चले की तहसील सिरौली गौस.पुर बाराबंकी क्षेत्र के अंतर्गत पूरा मामला जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल कोटवा धाम के अभरण सरोवर का है
पूर्व में घोषित कार्यक्रम के अनुसार समाजसेवी श्रीमती गुड़िया देवी ने पवित्र अभरण सरोवर कोटवा धाम के बंद पड़े अमृतसरोवर निर्माण कार्य को प्रारंभ करने को लेकर सरोवर पर उपवास शुरू कर दिया है
अब देखना यह है की खबर प्रकाशित होने पर शासन प्रशासन.इस पर क्या कार्रवाई करता है
आदर्श उजाला न्यूज एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संवाददाता रामकुमार की खास रिपोर्ट