राहगीरों ने नशे में चूर रोड़ पर पड़े लेखपाल का बनाया वीडियो
आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
पूरनपुर नगर के मोहल्ला पंकज कॉलोनी निवासी लेखपाल मुकेश मिश्रा का वुधवार शराब के नशे में धुत होकर रोड़े पर पड़े होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है लेखपाल मोहल्ला कायस्थान वार्ड नंबर दो में स्थित शराब भट्टी पर लेखपाल शराब पीने गया था अधिक शराब पीने के बाद लेखपाल रोड़ पर ही लेट गया। शराब के नशे में चूर लेखपाल का वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा कि लेखपाल मुकेश मिश्रा की वर्तमान तैनाती पीलीभीत सदर तहसील में है।