प्रेस ट्रस्ट ऑफ हिंदुस्तान सभा समिति अधिवेशन का धुसवा बाजार में हुआ आयोजन 

 

आदर्श उजाला
ब्यूरो चीफ जान मोहम्मद

बलरामपुर-उतरौला,प्रेस टेस्ट ऑफ हिंदुस्तान सभा समिति अधिवेशन का आयोजन धुसवा बाजार करीम खान के घर पर आयोजन हुआ।प्रेस ट्रस्ट ऑफ हिंदुस्तान के तहसील उतरौला क्षेत्र के सम्मानित संवाददाता काफी संख्या में एकत्रित होकर सभा समिति अधिवेशन को कामयाब बनाया।प्रेस ट्रस्ट ऑफ हिंदुस्तान के जिला अध्यक्ष विजय प्रकाश श्रीवास्तव जी ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ हिंदुस्तान को आगे बढ़ाया जाए, की प्रेस ट्रस्ट आफ हिंदुस्तान में जितने भी संवाददाता सदस्यता ले चुके है उनका अधिक से अधिक फायदा हो।चर्चा की गई जैसे 2023 में बीमा पाँच लाख रुपये (500000/00) का था अब नए वर्ष 2024 में बीमा दस लाख रुपये (10,0000/00) सभी संवाददाताओं का होगा।स्वास्थ्य बीमा भी होगा आने वाले नए वर्ष 2024 को नए वर्ष का तोहफा सात संवाददाताओं को मिला (1)पंकज श्रीवास्तव जी को उतरौला तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया (2) शाहिद खान जी को तहसील उपाध्यक्ष (3) मसीहुद्दीन खान मस्सू जी को तहसील उपाध्यक्ष (4) मोहम्मद अली जी को तहसील उपाध्यक्ष (5) तौकीर हुसैन जी को तहसील उपाध्यक्ष (6) मोहम्मद इसराईल शाह जी को संगठन मंत्री (7) अजय शर्मा हैप्पी जी को महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया।इन सभी को माला फूल पहना कर स्वागत किया गया पदभार संभालने के बाद वे अपने-अपने शब्दों में प्रेस टेस्ट ऑफ हिंदुस्तान को आगे बढ़ाने और प्रेस की तरक्की की ओर ले जाने का संकल्प लिया अपने पद पर बने रहे तहसील अध्यक्ष हाजी निसार उस्मानी जी ने प्रेस टेस्ट आप हिंदुस्तान को और आगे की दिशा में ले जाने व सभी के सुख-दुख में वह लाभ दिलाने की बात कही।नए वर्ष 2024 में उतरौला तहसील अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव जी पदभार करने के बाद प्रेस ट्रस्ट ऑफ हिंदुस्तान में जितने भी सदस्य है अधिक से अधिक फायदा पहुंचाने की बात कही।रूपक श्रीवास्तव,सुहेल खान,बीपी बौद्ध,सलमान कृष्ण मुरारी,विनय कुमार शर्मा,विकास श्रीवास्तव,अफजल मलिक,रामचंद्र पाल,नूर आलम,अताउल्लाह,मोहम्मद शकील,शहजाद,सुहेल अहमद अरविंद श्रीवास्तव आदि संवाददाता उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *