बाराबंकी। 29जनवरी 2026भारतीय किसान यूनियन की ब्लाक ईकाई मसौली के द्वारा पूर्व की भांति इस बार भी कैलाश पुरी मुश्कीनगर समरसता भोज व सम्मान समारोह का आयोजन किया

बाराबंकी। 29जनवरी 2026भारतीय किसान यूनियन की ब्लाक ईकाई मसौली के द्वारा पूर्व की भांति इस बार भी कैलाश पुरी मुश्कीनगर समरसता भोज व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संगठन में उत्कृष्ट योगदान करने कार्यकर्ताओं/महिला कार्यकर्ताओं/पत्रकार बन्धुओं को अंगवस्त्र,डायरी पेन भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल सभी पदाधिकारियों ने दिनांक 17 फरवरी 2026 को दादनपुर चौराहा तहसील फतेहपुर में आयोजित होने वाले किसान मजदूर स्वाभिमान महापंचायत में गांव गांव चौपाल लगाकर भारी संख्या में भागीदारी करने का निर्णय लिया गया। पंचायत को रामकिशोर पटेल, उत्तम सिंह, अनिल वर्मा, अनुपम वर्मा, हौसिला प्रसाद वर्मा, डाक्टर रामसजीवन आदि ने संबोधित किया। बैठक में मुख्य रूप ओम प्रकाश वर्मा, जागेश्वर पटेल, कमलेश कुमार, शिव नारायण सिंह, रामानंद बंकी,भगौती प्रसाद मसौली,राम मदन सिद्धौर केवल प्रसाद, दिलीप कुमार, रामतीरथ, शाहिद अली, राजेन्द्र प्रसाद, रामहेत, पन्नालाल, जगदम्बा प्रसाद जयचंद रावत, ममता वर्मा,किरन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *