जिला बलरामपुर थाना कोतवाली उतरौला के अन्तर्गत महदैया मोड़ पर चोरो ने दरवाजे के सामने से बाइक ले उड़ा चोर

 

आदर्श उजाला ब्यूरो चीफ़ जाना मोहम्द जिला बलरामपुर

बलरामपुर महदैया बजार छात्र में बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है/ चोरो का हौसले इस कदर बढ़ गया है कि अब दरवाजे पर अपनी गाड़ी खड़ा करना मुश्किल हो गया है जब दरवाजे के समने से गाड़ी उड़ा ले जा रहे हैं जब इस घटना से पुलिस के रूटीन गश्त पर भी सवाल उठा रहे हैं कोतवाली उतरौला क्षेत्र के महदैया बजार निवासी परमानंद गुप्ता ने बताया कि गाड़ी नंबर यूपी 47 जी 06 49 कलर नीला पैशन प्रो हीरो है जो रोज कि तरह शनिवार रात को भी दुकान बंद करने के बाद आपनी बाइक सामने टीनसेड के नीचे खड़ी कर दी सुबह करीब 4:00 बजे जब पत्नी ने दरवाजा खोला तो बाइक वहां से गायब थी जिससे वह हक्का-बक्का रह गई अपने स्तर से तलाश करने पर भी जब बाइक का कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी पीड़ित में प्रभारी निरीक्षक उतौला को शिकायत पत्र देखकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18:51