जनपद बाराबंकी
करते हुए अल्प समय में सकुशल खोजकर परिजनों को किया गया सुपुर्द-
आज दिनांक 05.12.2023 को समय करीब 14:00 बजे थाना असन्द्रा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना असन्द्रा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हाजीपुर की एक बच्ची घर पर बिना बताये कहीं चली गयी है। उक्त सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी दिलावलपुर थाना असन्द्रा श्री अशोक कुमार वर्मा द्वारा टीम के साथ बच्ची की फोटो के माध्यम से पता लगाकर बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।