आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा कलेक्टेªट स्थित ईवीएम-वेयरहाउस पहुंचकर ई0वी0एम0-वीवीपैट की फर्स्ट लेविल चेकिंग प्रक्रिया एवं अन्य समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुये कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान डीएफएमडी, पेयजल व्यवस्था, सीसीटीवी, साफ सफाई व्यवस्था, शौचालय व सुरक्षा व्यवस्थाऐं ठीक पाई। उन्होंने राजनैतिक दलों की उपस्थिति रजिस्टर व सुरक्षा कर्मियों के रजिस्टर को भी देखा। एफएलसी प्रक्रिया देख रहे राजनैतिक दलों को सिंबल अपलोडिंग की प्रक्रिया देखने में असुविधा न हो, इसके लिए बडी एलईडी लगाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी चन्द्रशेखर आजाद, आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव संजय कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी नीरज जौहरी, बन्दोवस्त अधिकारी, संजय आनन्द, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी गगन सिंह सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।