आदर्श उजाला जिला विशेष संवाद दाता ज्ञान प्रकाश पाठक पीलीभीत
पीलीभीत ÷आज दिनांक 30.11.2023 को पुलिस लाइन प्रेक्षागृह में यातायात माह-नवम्बर 2023 का समापन किया गया। यातायात जागरुकता के क्रम में ए आर टी ओ वीरेन्द्र सिंह व क्षेत्राधिकारी लाइन दीपक चतुर्वेदी, क्षेत्राधिकारी नगर अंशू जैन की उपस्थिति मे जनपद मे निबन्ध लेखन, चित्रकला व क्विज प्रतियोगिता मे मेधावी छात्र/छात्राओं को यातायात सुरक्षा हेतु जागरूक करते हुए ट्रैफिक नियमों एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचने हेतु आवश्यक जानकारी देकर जागरूक किया गया । विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शासन के निर्देशानुसार नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया गया है। कार्यक्रम के दौरान हेलमेट पहनने, सेफ्टी बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित करते हुए सावधानी पूर्वक रोड पर चलने, यातायात नियमों का पालन करने हेतु विस्तार पूर्वक बताया गया एवं रोड सेफ्टी के प्रति लोगो को जागरुक किया गया तथा यातायात नियमों के प्रति जागरुक रहकर उनका पालन करने की अपेक्षा की गयी तथा पुरस्कार वितरित किये गये।
*यातायात माह नवम्बर 2023 में किये गये कार्यों का विवरण-*
*1. Education (शिक्षा)* यातायात माह के दौरान एन०सी०सी०/एन0एस0एस0 व 103 स्कूलों,कालेजों में यातायात नियमों का प्रचार- प्रसार करते हुए लगभग 12350 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों,संकेतो के प्रति जागरुक किया गया है यातायात माह के दौरान 2 नुक्कड नाटक के साथ-साथ 88 संगोष्ठी, स्कूल,कालेजो में 37 निबन्ध प्रतियोगिता, 29 चित्रकला प्रतियोगिता, 23 क्विज प्रतियोगिता एवं 14 अन्य जैसे- रंगोली आदि प्रतियोगिताए भी करायी गयी।
यातायात माह के दौरान अब तक 743 स्थानो पर लगभग 28372 व्यक्तियों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया है एवं यातायात पुलिस व थाना पुलिस के सहयोग से गांधी स्टेडियम स्थित प्रदर्शिनी मेला व कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगभग 2650 व्यक्तियों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया है।ट्रक चालक,ट्रैक्टर चालक आटों रिक्शा चालकों को प्रतिदिन यातायात कर्मियों । नागरिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए अब तक लगभग 8257 व्यक्तियों को जागरुक किया गया है। यातायात माह के दौरान परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए लगभग 3421 ट्रक,ट्रैक्टर,कार आदि पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगवायी गयी।सोशल मीडिया-ट्विटर, फेसबुक वाट्सएप आदि के माध्यम से यातायात नियमों एवं वाहन के रख-रखाव एवं संचालन हेतु जागरूक किया गया है। दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से भी यातायात नियमों एवं वाहन के रख-रखाव एवं संचालन हेतु प्रतिदिन जागरूक किया गया है। पब्लिसिटी वेन से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया है। किया जा रहा है Enforcement ( प्रवर्तन) यातायात माह में यातायात / नागरिक पुलिस द्वारा किये गये चालान व जुर्माना बिना हेल्मेट – 1687 चालान 245000/- जुर्माना,बिना सीटबेल्ट- 327 चालान 40000/- जुर्माना,तीन सवारी वाहन चलाने पर 337 चालान 66000/- जुर्माना,बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने पर 1125 चालान 124000/- जुर्माना,मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 54 चालान 7000/- जुर्माना,अवयस्क व्यक्ति के द्वारा वाहन चलाने पर 18 चालान 5000/- जुर्माना,मादक द्रव्यों का सेवन करने वालों के 5 चालान 2000/- जुर्माना,गलत दिशा में वाहन चलाने पर 205 चालान 21000/- जुर्माना, वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाने पर 10 चालान, 2500/- जुर्माना,यातायात माह के दौरान निर्धारित गति से अधिक चलने वाले वाहनों के 52 चालान 12000/- जुर्माना,बिना बीमा वाहन चलाने पर 110 चालान 20000/- जुर्माना,बिना प्रदूषण वाहन चलाने पर 158 चालान 10000/- जुर्माना,हूटर / प्रेशर हार्न का प्रयोग करने पर 72 चालान 20000/- जुर्माना,माडिफाइड साइलेन्सर लगाने पर चालान 20000/- जुर्माना, एवं 4 बुलेट बाइकों को सीज किया गया ओवरहाइट चलने वाले ट्रक,ट्रैक्टर 82 चालान 25000/- जुर्माना,इसके अतिरिक्त अन्य धाराओं के अन्तर्गत 279 चालान किये गये।यातायात माह के दौरान कुल 4529 चालान किये गये। शमन शुल्क के रुप में 9,10,400/- रुपये वसूले गये जिसमें 705000/- रुपये आनलाइन, 54400/- रुपये आफिस में, 15000/- रुपये मौके पर एवं 136000/- रुपयें माननीय न्यायालय द्वारा वसूल किया गया।