नशे का इंजेक्शन लगाते हुए दो युवकों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 

मेडिकल स्टोर पर खुलेआम बेची जा रही हैं नशे की दवाई व नशे इंजेक्शन

इंजेक्शन से नसों में उतार रहे जहर ,युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में

आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत

पूरनपुर,पीलीभीत।
शहर से लेकर गांव में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। नशे की लत में बचपन से लेकर युवा तक घिरे हैं।नशे के सौदागर अपने लाभ के लिए युवा पीढ़ी को गहरी खाई में धकेल रहे हैं। नगर के साथ देहात में भी यह पैर पसार रहा है। इन पर कार्रवाई पर ड्रग्स विभाग आंखें मूंदे हुए हैं। गांव से लेकर शहर तक मेडिकल स्टोरों पर नशीली दवाओं की बिक्री धडल्ले से हो रही हैं। नशीली दवाओं के गिरफ्त में किशोर और युवा पीढ़ी बरबाद हो रही है। मेडिकल स्टोरों पर धड़ल्ले से नशीले इंजेक्शन बेचे जा रहे हैं। शहर के कई क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर संचालक से लेकर परचून की दुकान वाले अपनी जेब भरने के लिए युवाओं की नसों में इंजेक्शन का जहर उतरवाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। यही वजह है कि नशे की लत में अंधे हो चुके लोगों को आसानी से प्रतिबंधित इंजेक्शन उपलब्ध हो रहे हैं।
नशे के मामले में ग्रामीण क्षेत्रों का और भी बुरा हाल हैं।
जनपद पीलीभीत की तहसील पूरनपुर में युवाओं की ओर से सरेआम नशे का सेवन किया जा रहा है।नगर मे दो युवक नशे का इंजेक्शन लगाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।नशे में युवा पीढ़ी खोखली होती जा रही है।नगर और देहात पूरनपुर में नशे का कारोबार चरम सीमा पर है।डिग्री होल्डर और झोला छाप डॉक्टर आबादी के लिहाज से संख्या में काफी कम है परंतु मेडिकल स्टोर बड़ी संख्या में है मेडिकल स्टोर तो बंद गलियों में खुले हैं नशे का यहां प्रमुख कारण ही नशीली दवाएं हैं।इन स्टोरों पर बगैर डॉक्टर के पर्चे के भी दवाएं मिलती है।पूरनपुर देहात पास रहने वाले लोगों के अनुसार यहां पर हर समय कोई न कोई नशे का इंजेक्शन लगाते हुए मिल ही जाता है।ग्रामीणों ने कहा कि यहां पर नशे के आदी लड़के हर दिन ही नशा लेते हुए देखे जा सकते है।नगर में कई ऐसे स्थान हैं जो बेआबाद है और नशा करने वालों का अड्डा बन चुके है।लगातार शिकायत होने पर भी ड्रग इंस्पेक्टर मेडिकल स्टोर पर सही तरीके से कार्रवाई नहीं करती है। शिकायत करने पर मामला रफा दफा कर दिया जाता है।ड्रग इंस्पेक्टर द्रारा नशे के इंजेक्शन और दवाई बेचने वाले मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई न करने पर लोगों ने नशे का इंजेक्शन लगाते हुए दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। शायद इससे ड्रग्स विभाग की आंखें खुल जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *