जिला विशेष संवाद दाता ज्ञान प्रकाश पाठक पीलीभीत
पंचायत का संचालन तहसील अध्यक्ष नंद किशोर राठौर द्वारा किया गया पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भजन लाल क्रोधी ने कहा की शासन प्रशासन के हीला हवाली के चलते किसानों के कार्य सुचारू रूप से नहीं हो रहे हैं आए दिन गन्ना किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जिला गन्ना अधिकारी की सह पर गन्ना विभाग मिलकर गरीब किसानों का शोषण कर रहा है जिन किसान भाइयों की एक-एक पर्ची लगी है वह भी नहीं मिली है किसान मजदूर परेशान है जिला अध्यक्ष के आदेश अनुसार आगामी जनवरी के पहले सप्ताह में जिला अधिकारी पीलीभीत का घेराव करने का ऐलान जारी किया है, पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष नंद किशोर राठौर ने कहा की सरकार भी गन्ना किसानों के साथ धोखा कर रही है क्योंकि सरकार ने गन्ना किसान के साथ गन्ना मूल्य बढ़ोतरी में लॉली पॉप दिया था लेकिन बढ़ोतरी तो अलग रही उसका आज तक रेट भी नहीं लिखा गया किसान के गन्ना का सरकार और प्रशासन मिलकर बंदर बाट कर रही है गन्ना किसान परेशान है नए गन्ना का बीज जब किसान खरीदने जाता है तो ₹1000,₹1200 ,₹800 कुंतल में मिलता है लेकिन जब वह पैदा करता है उसका कोई मूल्य नहीं होता है यह सरकार गन्ना किसानों के साथ धोखा कर रही है यह गलत है, पंचायत को संबोधित करते हुये तहसील अध्यक्ष उमरिया राम गोपाल प्रजापति ने कहा की अमरिया क्षेत्र में किसान की हालत बहुत बद्तर है आवारा पशुओं से किसान परेशान है सरकार के शासना देश को गौशाला प्रबंधन नहीं मानता है ऐसे गौशाला प्रबंधको के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की आवश्यकता है, पंचायत को संबोधित करते हुए जिला सचिव डालचंद मौर्य ने कहा की तहसील प्रशासन पीलीभीत का रवैया बहुत गलत है तहसील दार और उप जिला अधिकारी की मिली भगत से किसान परेशान है क्योंकि उनका तूदेबंदी के आदेश को 1 साल हो गया है लेकिन अभी तक नपायी नहीं हुई है पंचायत को संबोधित करते हुए पूरनपुर ब्लाक अध्यक्ष ने कहा की गजरौला पुलिस के हौसले बुलंद है शोषण में लिप्त होने के कारण गरीब किसानों के कार्य नहीं हो रहे हैं ब्लॉक अध्यक्ष ने स्वयं जाकर एवम मंदिर के पुजारी को साथ ले जाकर गजरौला थाने में अर्जी दी थी लेकिन गजरौला पुलिस भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण उसका कोई निस्तारण नहीं कर सकी तथा उस मंदिर की जमीन पर दबंगों का कब्जा आज भी है पुलिस नाकाम है दबंग के आगे यह सोचनीय विषय है, पंचायत में उपस्थित सदस्य पदाधिकारी निम्न बात है तहसील महामंत्री उमरिया डोरी लाल पाल तहसील अध्यक्ष पूरनपुर तारा सिंह फौजी अध्यक्ष बरखेड़ा प्रसाद भोजबाल , सतीश गंगवार,पूरन लाल मौर्य,बेनीराम मौर्य,वीरेंद्र गिरी,शंकर लाल शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष सांवरिया रामप्रसाद, नरेश प्रसाद खड़क सेन मदन लाल मौर्य,दयाराम पाल, ओंकार पाल,परमेश्वर दयाल पाल,प्यारेलाल प्रजापति शालिग्राम, पोसाखी,नन्हे लाल पाल ,कमलेश,शिशु पाल पाल, रामप्यारी,राम लाली , कलावती ,मुन्नी देवी ,मीना देवी, देवकी, बुद्ध देवी चित्र देवी सहित, सैकड़ो कार्यकर्ता पंचायत में उपस्थित रहे