आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत
रोटरी क्लब पीलीभीत द्वारा आगामी 22 ,23, 24 ,25, 26 दिसंबर को ड्रामण राजकीय इंटर कॉलेज में विराट रोटरी शरद मेला का आयोजन भव्य तरीके से किए जाने की योजना अपने अंतिम चरणों में चल रही है ,,रोटरी क्लब पीलीभीत मीडिया प्रभारी डॉक्टर अनिल सक्सेना ने बताया कि मेला विस्तृत सूचना पंपलेट आज शाम को आकेजन बैंकट हॉल में सभी जनता के सम्मुख वितरित किया गया।। विराट शरद रोटरी मेल। अध्यक्ष डॉ .मनोज गुप्ता ने बताया की प्रतिदिन के हिसाब से विभेन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।। आपने बताया कि दिनांक 22 दिसंबर को बॉम्बे डांस ग्रुप का कार्यक्रम, 23 दिसंबर को रशियन फायर एक्ट 24 दिसंबर को म्यूजिक शो ,25 दिसंबर को हाई वोल्टेज लाइव बैंड ,26 दिसंबर को ग्रैंड गाला म्यूजिकल इवेंट किया जाएगा।। इसी संदर्भ में मेला कोचेयरमैन डॉ. सौरभ अग्रवाल ने बताया की मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी !इसमें किड्स फैंसी ड्रेस, नेल आर्ट प्रतियोगिता, मेहंदी उपयोगिता, गिफ्ट पैकिंग प्रतियोगिता, सलाद डेकोरेशन, क्ले मॉडलिंग, बेबी हेल्थ शो ,फेस पेंटिंग के सज्जा, फायर कुकिंग ,एकल डांस और ग्रुप डांस की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है।। रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ राहुल अग्रवाल एडवोकेट ने इसी संदर्भ में कहा की मेले में एक कूपन को भी जनता मे दिया जाएगा जिसमें प्रथम पुरस्कार मोटरसाइकिल, द्वितीय पुरस्कार फ्रिज ,तृतीय पुरस्कार एलईडी टेलीविजन ,तथा अनेकों पुरस्कारों का मेला समापन पर मुख्य अतिथि द्वारा लॉटरी सिस्टम से जनता के लिए पुरस्कारों को दिया जाएगा।। विराट रोटरी शरद मेला में जनता जनार्दन के खरीदारी और विभिन्न प्रकार के स्टालों के प्रदर्शन के लिए, हर वर्ग के लिए दुकानों का आवंटन भी किया जा रहा है।। शॉप आवंटन समिति के सदस्यों रो,अतुल अग्रवाल ,रोटेरियन मानिक मित्तल, रो,कपिल अग्रवाल ने बताया की मेले में विभिन्न कैटिगरीज की दुकाने 5 दिन के लिए अलग-अलग रेट में दी जाएगी ,लगभग 90% दुकानों का आवंटन विभिन्न संस्थाओं और दुकानदारों को हो चुका है। कुछ दुकानों के लिए जगह शेष है .अगर जनता में कोई अपनी शॉप लगाना चाहता है तो तुरंत ही रोटरी पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर सकता है ।आज पंपलेट वितरण भव्य व सूक्ष्म कार्यक्रम में सभी ने एक मत से मेले को सफल बनाने का संकल्प लिया और युद्ध स्तर पर जो कार्य शेष रह गए हैं उनको पूर्ण कर जनता के लिए एक अत्यधिक मनोरंजक एवं प्रभावी शरद मेला लगाने के लिए रोटरी के सभी पदाधिकारी ने शपथ ली।।