30 नवंबर 2023
3 लाख कंपनियों ने हिंदुस्तान के 42 करोड लोगों के खून पसीने की कमाई को हड़प लिया है जैसे की,बिस्वास ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड,बिस्वास ट्रेडिंग कंपनी,विश्वास निधि लि0,बिस्वास कंसल्टेंसी,ओमेगा एग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी,पर्ल्स इंडिया लिमिटेड,एसटीएस इंफ्रा कंपनी,वॉर्थीलैंड डेवलपर्स,एसटीएस इंद्रधनुष, एसटीएस सहकारी समिति , शाइन सिटी, बाइक बोट, हेलो राइड कंपनी, हैलो टैक्सी,सर्वोदय इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडिया लिमिटेड, टोगो,जेकेवी मल्टीस्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारा इंडिया परिवार,ऑक्सिजन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, आर एम.सी.एल लिमिटेड, राधा माधव कॉर्पोरेशन लिमिटेड,सिगनेचर ग्रुप कंपनी,पर्ल्स एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड,किसान एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड,यूनाइटेड इंडिया लिमिटेड,ट्रिन्टी मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटी,रोपवे एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, शाइन सिटी इंफ्रस्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटड,महासागर समूह, जेकेवी लैंड डेवलपर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड,देवाश्रय म्युचुअल बेनिफिट लिमिटेड, देवाश्रय इंफ्राहाईटएलएलपी, देवाश्रय ट्रेड लिंक,साधना भूमि भारत निधि लिमिटेड,आई विजन इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, अनंत निधि क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, प्रिज्म ग्रुप ऑफ कंपनीज, वसुंधरा इंफ्रा,अनी बुलियन , आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी ,ब्लू धाव ट्रेडिंग कंपनी ,आदर्श, साई प्रसाद, साई प्रकाश, समृद्ध जीवन, कल्पतरु, कर्मभूमि, रोजवैली, अमृत प्रोजेक्ट, जनशक्ति, विश्वामित्र, एचबीएन बाइकबोट, हैलोटैक्सी, फ्यूचर मेकर, शाइन सिटी, राधामाधव, ब्लयूफोक्स, नेक्सा एवरवीन, डीपी ट्रिनिटी, संजीवनी, नवजीवन, हलधर, बीएन गोल्ड, गरिमा, मैत्रीय ग्रुप जैसी लाखों ठग कंम्पनीज एवं क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटीज ने बारी बारी से योजना बनाकर लाखो नागरिकों को धोखाधड़ी से ठगा है धोखाधड़ी एवं ठगी का शिकार बने करीब 5 लाख भारतीय नागरिक और 12 सौ से ज्यादा ऑन ड्यूटी सैनिक अपनी मेहनत की जमापूंजी वापस न मिलने के कारण आत्महत्या कर चुके हैं जो अत्यंत दुःखद है ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार तपजप संगठन के राष्ट्रीय संयोजक श्री मदन लाल आजाद जी के निर्देशानुसार
ठगी पीड़ितों को जागरूक करने के लिए 30 नवंबर 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज बाराबंकी से मिशन भुगतान भारत यात्रा सत्याग्रह बाइक रैली आयोजन होना था संगठन की तरफ से संपूर्ण तैयारी हो चुकी थी लेकिन शासन प्रशासन ने 144 धारा के तहत रैली को स्थगित कर दिया जिला अध्यक्ष कमाल अहमद के निवास देवा में मजिस्ट्रेट रामजीत यादव जी को सोपा गया ज्ञापन जिला अध्यक्ष ने अधिकारियों को अवगत कराया की भारत सरकार ने बड्स एक्ट 2019 के तहत 180 दिन में भुगतान की गारंटी देता है और ठगों की चल अचल संपत्ति को जब्त एवं नीलाम करके आवेदकों की जमाराशि का दो से तीन गुना भुगतान करने का प्रावधान है व ऑफलाइन व ऑनलाइन आवेदन किए हुए लगभग 180 दिन होने को है लेकिन सक्षम अधिकारी व सहायक सक्षम अधिकारी बाराबंकी व मंडल आयुक्त अयोध्या ने अभी तक भुगतान आरंभ नहीं किया है बड्स एक्ट 2019 की अनुपालना सख्ती से कराते हुए बाराबंकी व राज्य उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के ठगी पीड़ित आवेदकों की जमाराशि का दो से तीन गुना भुगतान अविलम्ब कराएं ताकि पीड़ितों के मन में राज्य और विधि के प्रति सम्मान उतपन्न हो और ठगी पीड़ित भी राज्य एवं राष्ट्र के विकास में आपकी सरकार को योगदान देकर गर्व महसूस करे
अधिकारियों ने पूरा आश्वासन दिया कि आपकी सभी समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा
इस मौके पर,जिला संरक्षक लायक राम वर्मा,जिला महासचिव सुभाष चंद्र,जिला कोषाध्यक्ष रामकुमार गुप्ता,देवा ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रशेखर, मोहम्मद इरफान सिद्दीकी,अनिल कुमार यादव,सिराज अहमद, महेंद्र प्रताप ,दीन मोहम्मद, प्रेमचंद्र,यार अली मास्टर,रमेश चंद्र पटेल,जमाल अहमद रिजवान, शब्बीर,व आदि लोग उपस्थित रहे